Monday , December 30 2024

बिहार में AQI का स्तर गिरता जा रहा, मौसम में बदलाव के साथ ही साथ वायु गुणवत्ता प्रभावित

बिहार के ज्यादातर जिलों में वायु गुणवत्ता का स्तर बदलते मौसम से प्रभावित हो रहा है। सूबे के ज्यादातर जिलों में एयर क्वालिटी सूचकांक 200 के पार ख़राब दर्ज किया गया है। राजधानी पटना समेत सभी बड़े शहरी केंद्रों में एयर क्वालिटी गिर रही है। रविवार सुबह बिहार के ज्यादातर जिलों में एयर क्वालिटी प्रभावित रही। छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में वायु गुणवत्ता का गिरता स्तर लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर डाल सकता है। 

रविवार की सुबह राजधानी पटना में सभी मॉनिटरिंग केंद्रों पर AQI 200 के पार दर्ज किया गया। पटना, सीवान, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में वायु गुणवत्ता बदतर स्थिति में रही। आगामी कुछ दिनों में धुंध और कोहरे के चलते वायु गुणवत्ता सूचकांक प्रभावित हो सकता है। 

शहरस्थानAQIहवा कैसी है
अररियाखरहिया बस्ती56ठीक है
आराडीएम ऑफिस259खराब है
औरंगाबादगुरुदेव नगर152अच्छी नहीं है
बेगूसरायआनंदपुर215खराब है
बेतियाकमलनाथ नगर255 खराब है
भागलपुरकचहरी चौक254खराब है
 मायागंजडाटा नहीं है 
बिहारशरीफडीएम कॉलोनीडाटा नहीं है 
बक्सरसेंट्रल जेल275खराब है
छपरादर्शन नगर268खराब है
दरभंगाटाउन हॉल263खराब है
गयाकलेक्टर ऑफिस142अच्छी नहीं है
 करीमगंज205खराब है
 राज्य वन प्रशिक्षण संस्थान70ठीक है
हाजीपुरओद्योगिक क्षेत्र259खराब है
कटिहारमिर्चाईबाड़ी173खराब है
किशनगंजएसडीओ ऑफिस79ठीक है
मंगुराहावन विभाग गेस्ट हाउस216 खराब है
मोतिहारीगंडक कॉलोनी249खराब है
मुंगेरटाउन हॉल244खराब है
मुजफ्फरपुरबुद्दा कॉलोनी268खराब है
 दाउदपुर कोठी212खराब है
 डीएम ऑफिस190अच्छी नहीं है
पटनादानापुर डीआरएम ऑफिस267खराब है
 शिकारपुर हाई स्कूल230खराब है
 तारामंडल232खराब है
 मुरादपुर254खराब है
 राजबंशी नगर278खराब है
 समनपुरा280         खराब है
पूर्णियामरियम नगर173अच्छी नहीं है
राजगीरडांगी टोला190अच्छी नहीं है
सहरसापुलिस लाइन235खराब है
समस्तीपुरडीएम ऑफिस263खराब है
सासारामदादा पीर188अच्छी नहीं है
सिवानचित्रगुप्त नगर271  खराब है

एयर क्वालिटी इंडेक्स के आधार पर वाय प्रदूषण के स्तर को अलग-अलग वर्गों में बांटा गया है। इस आधार पर AQI के नंबर किस खतरे की तरफ इशारा करते हैं, लिस्ट में देखें –

AQI का रेंजहवा का हालस्वास्थ्य पर संभावित असर 
0-50अच्छी हैबहुत कम असर
51-100ठीक हैसंवेदनशील लोगों को सांस की हल्की दिक्कत
101-200अच्छी नहीं हैफेफड़ा, दिल और अस्थमा मरीजों को सांस में दिक्कत
201-300खराब हैलंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर किसी को भी सांस में दिक्कत
301-400बहुत खराब हैलंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर सांस की बीमारी का खतरा
401-500खतरनाक हैस्वस्थ आदमी पर भी असर, पहले से बीमार हैं तो ज्यादा खतरा  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com