Wednesday , January 15 2025

उत्तर प्रदेश- गोंडा जिले में सरयू के सैलाब मे माझा क्षेत्र की दो दर्जन सड़कें और पुल पुलिया उखड़ी

गोंडा में सरयू के सैलाब मे माझा क्षेत्र की दो दर्जन सड़कें और पुल पुलिया उखड़ गई है। लेकिन ढेमवा रोड पर बाढ़ कहर बन कर टूटी है। इस रोड पर दत्तनगर मे गांव में चार जगहों पर रोड कटकर नदी के धारा में तब्दील हो गई है।

राजाराम चौराहे के निकट स्थित डिप पुलिया इस सैलाब में बह गई है। इससे थोड़ा से आगे बौडी माझा के निकट भी 100 मीटर रोड पर धारा बह रही है सबसे ज्यादा तबाही ढेमवा पुल के कटान वाले स्थान के निकट हुई है। यहां तकरीबन 100 मीटर रोड पूरी तरह कट गई है। पुल तक की शेष बची सड़क भी बर्बाद हो गई है।  अब लोग यहा से नाव पर सवार होकर ढेमवा पुल तक पहुंचते है।

इसके लावा इस रोड पर दत्तनगर गांव मे स्थित तीन पुल पुलिया के आसपास भी रोड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। रोड पर कई किलोमीटर के दूरी मे सैलाब के तेज बहाव से दूसरे तरफ की पटरी पूरी तरह बह गई है और किनारे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। ढेमवा पुलिस चौकी के कमरे तो बच गए पर कटान कमरे के दरवाजे तक पहुंच जाने से इनमें पहुंच पाना कठिन हो गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com