देश भर के विभिन्न चिकित्सा शिक्षा संस्थानों में यूजी मेडिकल (MBBS), डेंटल (BDS), आयुष (BAMS, BHMS, BUMS, BSMS), वेटेरिनरी (BVSc & AH) कोर्सेस में दाखिले के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेसीं (NTA) द्वारा 17 जुलाई 2022 को आयोजित प्रवेश परीक्षा के नतीजे बुधवार, 7 सितंबर 2022 को घोषित किए गए। परीक्षा के लिए 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था। हालांकि, इनमें से 17 लाख से अधिक सम्मिलित हुए थे और इनमें से 9.9 लाख ही सफल घोषित किए गए। ऐसे में करीब 7 लाख उम्मीदवार ऐसे रहे जिन्हें नीट यूजी में उत्तीर्ण नहीं घोषित किया गया है। दूसरी तरफ, कई ऐसे स्टूडेंट्स भी हैं जो कि अच्छी रैंक न आने से मनपसंद कोर्स में दाखिला नहीं ले सकते हैं। इन सभी स्टूडेंट्स के लिए आइए जानते हैं जिनमें दाखिला बिना नीट परीक्षा के होता है और इन यूजी कोर्सेस की भी मेडिकल स्टूडेंट्स में अच्छा लोकप्रियता है .

नीट से हटके पैरा-मेडिकल व मेडिसीन कोर्सेस का है विकल्प
मेडिकल में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास कई ट्रेडिशनल और एडवांस यूजी कोर्सेस का विकल्प है। इनमें बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT), बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी (BOT), बैचलर ऑफ फार्मेसी (BPharma), बैचलर ऑफ नैचुरोपैथी एण्ड योगिक साइंसेस (BNYS), आदि का विकल्प है। इनमें से से ज्यादातर की कोर्स अवधि चार वर्ष होती है और इसके बाद कोर्से से सम्बन्धित संगठन में निर्धारित अवधि की इंटर्नशिप करनी होती है .
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal