Wednesday , January 15 2025

सीएम योगी ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर दुख जताते हुए कही ये बड़ी बात…

मशहूर हास्‍य कलाकार राजू श्रीवास्‍तव के न‍िधन से बालीवुड ही नहीं राजनीत‍िक गल‍ियारों में भी शोक की लहर दौड़ गई है। मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ, उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ड‍िप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक, प्रसपा प्रमुख श‍िवपाल यादव ने भी उनके न‍िधन पर शोक व्‍यक्‍त क‍िया है

मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर दुख जताया। सीएम योगी ने कहा क‍ि, ‘अपनी अभिनव कला दक्षता द्वारा जीवनपर्यंत सभी का मनोरंजन करने वाले राजू श्रीवास्तव का निधन अत्यंत दुःखद है। शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करता हूं।’

मुख्‍यमंत्री ने कहा क‍ि, ‘राजू श्रीवास्तव ने हास्य कला की विधा को अपनी प्रतिभा एवं मेहनत से नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के माध्यम से प्रदेश की परंपरागत कला की विधाओं के उत्थान में उनका सराहनीय योगदान रहा।’

उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक प्रकट क‍िया। ड‍िप्‍टी सीएम केशव मौर्य ने कहा क‍ि, ‘फिल्म जगत में अपने सहज हास्य से एक अलग पहचान बनाने वाले प्रसिद्ध कामेडियन एवं हमारे अतिप्रिय भाजपा नेता राजू श्रीवास्तव के असामयिक निधन से मन व्यथित है। उनका निधन कला एवं फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें।’

ड‍िप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक वीड‍ियो जारी कर कामेड‍ियन राजू श्रीवास्तव की के न‍िधन पर शोक व्‍यक्‍त क‍िया। ब्रजेश पाठक ने कहा क‍ि, ‘आज विश्व प्रसिद्ध हास्य कलाकार मेरे अभिन्न मित्र राजू श्रीवास्तव जी के निधन से स्तब्ध व दुःखी हूं। ईश्वर पुण्यात्मा को श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।’

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख श‍िवपाल यादव ने भी मशहूर हास्‍य कलाकार राजू श्रीवास्‍तव के न‍िधन पर दुख प्रकट क‍िया। श‍िवपाल यादव ने कहा क‍ि, ‘हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के असामयिक निधन से स्तब्ध हूं…निःशब्द हूं…भारतीय रंगमंच पर बतौर हास्य अभिनेता उन्होंने अपने सहज हास्य अभिनय से करोड़ों दिलों पर राज किया। भावपूर्ण श्रद्धांजलि!’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com