देश में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12 हजार 608 नए मरीज मिले. राहत की बात यह है कि 16 हजार 251 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. इससे देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या एक लाख 1343 हो गई है. डेली संक्रमण दर 3.48 पर पहुंच गया है. भारत में एक दिन में कोविड-19 के 12608 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,42,98,864 हो गई है. वहीं मृतक संख्या बढ़कर 5,27,206 हो गई है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,01,343 हो गई है
वहीं, दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच अस्पतालों में भर्ती किये जाने वाले मरीजों की संख्या में करीब दो गुना बढ़ी है. इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोग भी भर्ती किये जा रहे हैं. वैसे तो कोविड-19 संक्रमण में वृद्धि एवं अस्पतालों में रोगियों की भर्ती की संख्या डरावनी स्थिति में नहीं है लेकिन विशेषज्ञों ने मास्क लगाने तथा कोविड-उपयुक्त अन्य व्यवहार के पालन की आवश्यकता दोहरायी है
दिल्ली में कोरोना वायरस मरीजों के लिए उपलब्ध 9,405 बिस्तरों में एक अगस्त को 307 (यानी 3.26 प्रतिशत) भरे थे. दो अगस्त को यह बढ़कर 3.75 प्रतिशत और उसके अगले दिन चार प्रतिशती हो गयी. उसके बाद अधिकतर दिन यह आंकड़ा बढ़ता ही रहा और 16 अगस्त को 6.24 प्रतिशत पर पहुंच गया
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal