गंगा का जलस्तर एक माह में 2.17 मीटर तक बढ़ गया है। नरौरा बांध से एक माह पहले सिर्फ 15 हजार क्यूसेक जल छोड़ा जा रहा था, वहीं अब यह आंकड़ा एक लाख क्यूसेक तक पहुंच गया है। इसके चलते घाटों में गंगा का पानी ऊपर तक आ गया है। शुक्लागंज में जलस्तर अभी चेतावनी बिंदु से 2.38 मीटर दूर है लेकिन एक माह में यहां जलस्तर 2.73 मीटर तक बढ़ा है। ऐसे में गंगा के किनारे के गावों में सिंचाई विभाग और प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है।
यह है वर्तमान स्थिति
गंगा बैराज पर जलस्तर – 113 मीटर
बैराज से भैरोघाट की तरफ जलस्तर – 111.85 मीटर
शुक्लागंज में जलस्तर -110.62 मीटर
चेतावनी बिंदु – 113 मीटर
खतरनाक – 114 मीटर
सात जुलाई को यह थी स्थिति
गंगा बैराज पर जलस्तर – 113 मीटर
बैराज से भैराघाट की तरफ जलस्तर – 109.68 मीटर
शुक्लागंज में जलस्तर -107.89 मीटर
यहां से इतना छोड़ा गया पानी
नरौरा बांध से 1,05,633 क्यूसेक
बैराज से भैरोघाट 83,039 क्यूसेक
कानपुर समेत आसपास के जिलों में भी गंगा तटवर्ती गांवों व इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई। प्रशासन ने गांवों में लोगों को सजग कर दिया है और बाढ़ चौकियां भी सक्रिय की जा रही हैं।
 GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal
				 
		
		 
						
					 
						
					