नई दिल्ली, क्रिप्टोकरेंसी में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। 2022 के शुरू होने के बाद कई बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट देखी गई है। बिटकॉइन, एथेरियम, टेथर और यूएसडी कॉइन जैसी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में इस साल कई फीसद की गिरावट आई है। वहीं, बात करें पिछले 24 घंटे की तो बिटकॉइन और एथेरियम में लगभग 4 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। आइए अन्य क्रिप्टोकरेंसी का हाल जानते हैं।

Bitcoin में 24 घंटे में 4 फीसद की गिरावट
बिटकॉइन की बात करें तो इसमें पिछले 1 महीने में 28.11 फीसद की गिरावट आई है। मगर पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो इसमें 4 फीसद की गिरावट आई है, जबकि पिछले 7 दिन में इसमें 5.8 फीसद की तेजी देखी गई है।बिटकॉइन की कीमत 20439.12 डॉलर पर पहुंच गई है।
एथेरियम में भी 24 घंटे में आई गिरावट
इस क्रिप्टोकरेंसी की बात करें तो इसमें पिछले 7 दिनों में 6.2 फीसद की तेजी देखी गई है, जबकि पिछले 24 घंटे में इसमें 4.1 फीसद की गिरावट आई है। बीते 1 महीने की बात करें तो इसमें लगभग 25 फीसद से ज्यादा की गिरावट देखी गई है। इस गिरावट के साथ इसकी कीमत 1141 डॉलर पर पहुंच गई है।
Tether की कीमत
इस क्रिप्टोकरेंसी में पिछले 1 महीने में 0.03 फीसद की मामूली तेजी देखी गई है। हालांकि, पिछले 24 घंटे की बात करें तो इसमें ना ही कोई तेजी देखी गई है और ना ही गिरावट आई है। इसकी कीमतें पिछले 24 घंटे से स्थिर हैं। फिलहाल इस क्रिप्टोकरेंसी की कीमत अभी 0.999 डॉलर पर बनी हुई है।
Dogecoin की कीमतों में भी गिरावट
इस क्रिप्टोकरेंसी की बात करें तो इसमें पिछले 1 महीने में 7.06 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, अगर हम बीते 5 दिनों की बात करें तो इस क्रिप्टोकरेंसी में 5.53 फीसद की गिरावट आई है। वहीं, अगर हम पिछले 24 घंटे की बात करें, तो इसमें 5.1 फीसद की गिरावट आई है। इस गिरावट के साथ इसकी कीमत 0.064 डॉलर पर पहुंच गई है।
 GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal
				 
		
		 
						
					 
						
					