Saturday , January 31 2026

भारत का गौरव! मणिपुरी फिल्म ‘बूंग’ को BAFTA 2026 में नॉमिनेशन, Hollywood से लेगी लोहा

नवोदित निर्देशक लक्ष्मीप्रिया देवी की मणिपुरी में बनी फिल्म ‘बूंग’ को ‘बाफ्टा अवार्ड्स 2026’ में सर्वश्रेष्ठ बाल एवं पारिवारिक फिल्म श्रेणी के लिए नामांकित गया है। इन पुरस्कारों के लिए नामांकन की घोषणा लंदन स्थित ब्रिटिश अकादमी द्वारा की गई, जिन्हें आधिकारिक तौर पर ईई बाफ्टा फिल्म पुरस्कार कहा जाता है। अभिनेता-निर्माता फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा समर्थित ‘बूंग’ का मुकाबला डिज्नी की हिट फिल्मों ‘लिलो एंड स्टिच’ और ‘जूटोपिया 2’ के साथ-साथ एनिमेटेड साइंस फंतासी फिल्म ‘आर्को’ से है। यह फिल्म मणिपुर की घाटी के रहने वाले बूंग (गुगुन किपगेन) नामक एक लड़के की कहानी बयां करती है, जो अपनी मां को एक उपहार देकर आश्चर्यचकित करने की योजना बनाता है।

डिज्नी के दिग्गजों से है मुकाबला

‘बूंग’ की यह राह आसान नहीं है, लेकिन इसकी सादगी ही इसकी सबसे बड़ी ताकत है। नामांकन की सूची में इस फिल्म का मुकाबला दुनिया की सबसे बड़ी हिट फिल्मों से है:

लिलो एंड स्टिच (डिज्नी)

जूटोपिया 2 (डिज्नी)

आर्को (एनिमेटेड साइंस फंतासी)

इन मेगा-बजट और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित फिल्मों के बीच एक भारतीय क्षेत्रीय भाषा की फिल्म का खड़ा होना यह साबित करता है कि अच्छी कहानी के लिए भाषा और बजट की सीमाएं नहीं होतीं।

क्या है फिल्म ‘बूंग’ की कहानी?

यह फिल्म मणिपुर की खूबसूरत घाटी में रहने वाले ‘बूंग’ (किरदार का नाम) नामक एक छोटे लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार गुगुन किपगेन ने निभाया है। कहानी की आत्मा बेहद सरल और मर्मस्पर्शी है: कथानक: बूंग अपनी माँ को एक खास उपहार देकर उसे चौंकाना चाहता है। इस उपहार को पाने की उसकी कोशिशें और मासूमियत दर्शकों को एक भावुक सफर पर ले जाती हैं। यह फिल्म बचपन की ईमानदारी, पारिवारिक प्रेम और मणिपुर की सामाजिक बुनावट को बेहद खूबसूरती से पर्दे पर उतारती है।

बड़े प्रोडक्शन हाउस का साथ

फिल्म की गुणवत्ता और इसके संदेश को देखते हुए, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता-निर्माता फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी (एक्सेल एंटरटेनमेंट) ने इसे अपना समर्थन दिया है। उनके जुड़ने से फिल्म को वैश्विक स्तर पर पहुँचने में काफी मदद मिली है। लक्ष्मीप्रिया देवी की यह पहली निर्देशित फिल्म है, और अपने पहले ही प्रयास में बाफ्टा तक पहुँचना उनकी असाधारण प्रतिभा को दर्शाता है।

कब होगा पुरस्कार समारोह?

दुनिया भर की नजरें अब 22 फरवरी 2026 पर टिकी हैं। लंदन के ऐतिहासिक रॉयल फेस्टिवल हॉल में बाफ्टा अवार्ड्स का भव्य आयोजन होगा। क्या ‘बूंग’ हॉलीवुड की एनिमेटेड फिल्मों को पछाड़कर ट्रॉफी अपने नाम कर पाएगी? यह देखना दिलचस्प होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com