Tuesday , January 27 2026

57 के हुए बॉबी देओल, जानिए ‘एनिमल’ एक्टर की लाइफ की मजेदार किस्से 

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता बॉबी देओल आज 57 वर्ष के हो गये। 27 जनवरी 1969 को पंजाबी जाट परिवार में जन्में बॉबी देओल बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के छोटे पुत्र हैं। उनकी मां प्रकाश कौर है। बॉबी देओल ने वर्ष 1977 में फिल्म धरम वीर में एक बाल कलाकार के रूप में काम किया।

बतौर मुख्य अभिनेता बॉबी देओल ने वर्ष 1995 में अपने पिता धर्मेन्द्र निर्मित फिल्म बरसात में काम किया। इसी फिल्म से ट्विकल खन्ना ने भी अपने सिने करियर की शुरूआत की थी। इस फिल्म के लिये बॉबी को सर्वश्रेष्ठ पुरुष पदार्पण के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिला। 

इसके बाद वह व्यावसायिक रूप से सफल एक्शन थ्रिलर फिल्मों गुप्त (1997), सोल्जर (1998), बादल (2000), बिच्छू (2000), अजनबी (2001) और हमराज़ (2002) में दिखाई दिए।इसके बाद उनके करियर में मंदी आई, जिसके दौरान उनकी व्यावसायिक रूप से सफल परियोजनाएं अपने (2007), यमला पगला दीवाना (2011), रेस 3 (2018) और हाउसफुल 4 (2019) थीं। वर्ष 2020 में रिलीज वेब सीरीज आश्रम ने बॉबी देओल के करियर में चार चांद लगा दिए। 

बॉबी देओल की जबरदस्त एक्टिंग ने इस वेब सीरीज में जान फूंक दी और लोगों के बीच यह सीरीज बहुत मशहूर हो गई। इसमें उन्होंने एक आध्यात्मिक बाबा का किरदार निभाया है। पहली सीरीज की सफलता के बाद इसके तीन सीजन भी रिलीज किए गए।

वर्ष 2023 में प्रदर्शित फिल्म एनिमल में बॉबी देओल अभिनेता रणबीर कपूर के साथ नजर आए थे। बॉबी देओल ने इस फिल्म में शानदार अभिनय किया।इसके बाद बॉबी देओल ने कंगुआ, डाकू महाराज और हाउसफुल में काम किया। बॉबी देओल की आने वाली फिल्मों में अल्फा, और ‘जन नायकन’ शामिल है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com