Tuesday , January 20 2026

जापान की PM Takaichi का सबसे बड़ा दांव, Snap Election के फैसले से कुर्सी बचेगी या जाएगी?

जापान की प्रधानमंत्री सनाए ताकाइची इस सप्ताह संसद के निचले सदन को भंग कर देंगी और अचानक आम चुनाव की घोषणा करेंगी। इस कदम से जापान में जल्द और तेजी से चुनाव अभियान शुरू हो जाएगा। टोक्यो में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए, ताकाइची ने कहा कि संसद का निचला सदन 23 जनवरी को भंग कर दिया जाएगा। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आज, प्रधानमंत्री के रूप में, मैंने 23 जनवरी को संसद के निचले सदन को भंग करने का निर्णय लिया है। ताकाइची ने कहा कि यह जल्द चुनाव मतदाताओं को यह तय करने का सीधा मौका देने के लिए है कि क्या उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में बने रहना चाहिए। उन्होंने इस चुनाव को ऐसे समय में अपने नेतृत्व की स्पष्ट परीक्षा बताया जब जापान आर्थिक दबाव और क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि क्या सनाए ताकाइची प्रधानमंत्री बनने के योग्य हैं? मैं जनता से यह फैसला करवाना चाहती थी।
मजबूत जनादेश की मांग
तय समय से पहले संसद भंग करके, ताकाइची एक मजबूत जनादेश हासिल करना चाहती हैं। स्पष्ट जीत से उन्हें महत्वपूर्ण सुधारों को आगे बढ़ाने और संसद तथा अपनी पार्टी के भीतर विरोध को कम करने में मदद मिल सकती है। जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री ने आर्थिक सुधारों, रक्षा उन्नयन और क्षेत्रीय मामलों में अधिक दृढ़ रुख सहित कई बड़े बदलावों का वादा किया है। विपक्षी दलों ने इस फैसले की आलोचना करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री समय से पहले चुनाव कराकर संसद में कठिन सवालों से बच रही हैं। उनका तर्क है कि कई नीतिगत मुद्दों पर मतदाताओं के सामने सीधे ले जाने के बजाय विधायिका में बहस होनी चाहिए थी।
आगे आने वाला चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है
अचानक चुनाव कराना एक जोखिम भरा कदम है। मजबूत नतीजे से ताकाइची को अधिक नियंत्रण मिलेगा और उनकी कार्ययोजना में तेजी आएगी। हालांकि, कमजोर नतीजे से प्रतिद्वंद्वी प्रोत्साहित हो सकते हैं और उनकी सरकार हिल सकती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com