Thursday , January 22 2026

HBO की नई सीरीज A Knight of the Seven Kingdoms को लेकर फैंस का सोशल मीडिया पर उमड़ा प्यार

वेस्टरॉस की दुनिया में एक बार फिर वापसी हो चुकी है, लेकिन इस बार माहौल थोड़ा अलग है। ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ (Game of Thrones) और ‘हाउस ऑफ द ड्रैगन’ (House of the Dragon) की भारी-भरकम राजनीति और ड्रैगन्स की जंग के बाद, HBO की नई सीरीज ‘ए नाइट ऑफ द सेवन किंगडम्स’ (A Knight of the Seven Kingdoms) का प्रीमियर हो चुका है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। गेम ऑफ़ थ्रोन्स का प्रीक्वल सर डंकन द टॉल, जो एक दयालु और बहादुर नाइट हैं, और उनके स्क्वॉयर एग, जो बुद्धिमान और जिज्ञासु हैं, के इर्द-गिर्द घूमता है।

स्पिनऑफ़ सीरीज़ को लेकर चर्चा बढ़ती जा रही है, और फ़ैंस सभी अपडेट्स को करीब से फ़ॉलो कर रहे हैं। खासकर भारतीय दर्शक Jio Hotstar सीरीज़ के बारे में और जानने के लिए उत्सुक दिख रहे थे, जो वेस्टरॉस यूनिवर्स में एक नई शुरुआत कर रही है। अब जब सीरीज़ का पहला एपिसोड आ गया है, तो आइए देखते हैं कि X यूज़र्स इसके बारे में क्या कह रहे हैं।

ए नाइट ऑफ़ द सेवन किंगडम्स की कहानी

HBO, ए नाइट ऑफ़ द सेवन किंगडम्स के साथ वेस्टरॉस में वापस आ गया है, जो फ़ैंटेसी दुनिया के एक और भी करीबी पहलू को दिखाता है। यह शो टारगेरियन के शासन के शुरुआती सालों में सेट है, हाउस ऑफ़ द ड्रैगन से लगभग 90 साल पहले और गेम ऑफ़ थ्रोन्स से एक सदी पहले। हालांकि ड्रैगन आसमान पर राज नहीं कर रहे हैं, लेकिन टारगेरियन की मौजूदगी सेवन किंगडम्स को प्रभावित करती रहती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com