Saturday , December 27 2025

कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों का सम्मान: 32 जवान “मैन ऑफ द मंथ” से सम्मानित

उत्तराखंड के हरिद्वार में उत्कृष्ट कार्य, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के लिए हरिद्वार पुलिस के 32 पुलिसकर्मियों को माह नवंबर 2025 के “पुलिस मैन ऑफ द मंथ” सम्मान से नवाजा गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरिद्वार ने सभी चयनित कर्मियों को शुक्रवार को सम्मानित करते हुए उनके समर्पण और मेहनत की सराहना की। एसएसपी ने कहा कि लगन, अनुशासन और जनसेवा की भावना ही हरिद्वार पुलिस की असली ताकत है। ऐसे सम्मानों से कर्मियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और बेहतर पुलिसिंग के लिए प्रेरणा मिलती है। यह पहल हरिद्वार पुलिस को और अधिक सशक्त व संवेदनशील बनाने की दिशा में सार्थक कदम है। सम्मानित कर्मियों में कोतवाली नगर, श्यामपुर, कनखल, ज्वालापुर, बहादराबाद, रानीपुर, सिड़कुल, रुड़की, गंगनहर, कलियर, लक्सर, पथरी, खानपुर, मंगलौर, झबरेड़ा, भगवानपुर, बुग्गावाला सहित विभिन्न थानों, सीआईयू, दूरसंचार, फायर सर्विस, पुलिस लाइन, आईआरबी, अभियोजन कार्यालय, यातायात, सीपीयू, एएनटीएफऔर गौवंश संरक्षण इकाई के अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे। हरिद्वार पुलिस ने भविष्य में भी उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को इसी तरह प्रोत्साहित करने का भरोसा जताया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com