ठंड बढ़ने के साथ ही कोयला और जलौनी लकड़ी का बाजार गर्म हो गया है। कोयले की कीमत में जहां 10 रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ है, वहीं लकड़ी के दाम पांच रुपये किलो बढ़ गए हैं। ठंड बढ़ने के साथ इसमें अभी और बढ़ोत्तरी का अनुमान है।
सामान्य दिनों में लकड़ी 6 से 7 रुपये प्रति किलो में बिकती थी, लेकिन अब दाम 9 से 12 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। पत्थर का कोयला 25 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, जबकि लकड़ी का कोयला 40 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा है।
पिछले सीजन में लकड़ी के कोयले की कीमत 38 रुपये प्रति किलो थी, इस बार 40 रुपये प्रति किलो हो गई है। लकड़ी ईंधन की कीमत भी 8 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 10 रुपये प्रति किलो हो गई है। ठंड को देखते हुए दुकानदार पहले से अधिक स्टॉक जमा करने में जुटे हुए हैं, ताकि आने वाले दिनों में आपूर्ति में किसी तरह की कमी न हो।
कोयला मंडी के व्यापारी शुभम ने बताया कि तापमान में गिरावट आते ही कोयले की मांग तेजी से बढ़ जाती है। लोग घरों और दुकानों में ठंड से बचाव के लिए कोयला और लकड़ी का अधिक उपयोग करते हैं। उन्होंने बताया कि बाजार में कोयले का चूरा 10 रुपये प्रति किलो, गिट्टी 20 रुपये प्रति किलो, बड़ा कोयला 40 रुपये और सबसे बड़ा कोयला 45 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रहा है। वहीं अंगीठी की कीमत 250 से 300 रुपये के बीच है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal