बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई, जिसके चलते सेंसेक्स और निफ्टी ने नए उच्चतम स्तरों को छुआ। अमेरिकी चुनावों के माहौल में भारतीय शेयर बाजार में उत्साह दिखा और निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ।
सेंसेक्स 80,093.19 पर पहुंचा, जो पिछले बंद स्तर से 616.56 अंकों की बढ़त के साथ 0.78% की तेजी पर बंद हुआ। इसी प्रकार, एनएसई निफ्टी ने 24,410.15 का स्तर छुआ, जो कि 196.85 अंकों की उछाल के साथ 0.81% की वृद्धि पर बंद हुआ। इस उछाल का मुख्य कारण विदेशी निवेश में हुई बढ़ोतरी, वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत और अमेरिकी चुनावी माहौल के कारण हुए अनुकूल परिणाम को माना जा सकता है।
सेंसेक्स ने पिछले दिन 79,476.63 पर बंद होकर 694.39 अंकों या 0.88% की बढ़त दर्ज की थी, जबकि निफ्टी ने 24,213.30 पर 217.95 अंकों या 0.91% की तेजी के साथ अपने स्तर को कायम रखा। विदेशी निवेशकों के प्रवाह, बैंकिंग, आईटी और फार्मा सेक्टर में दिखी मजबूती ने भी इस बढ़त में योगदान दिया है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal