Wednesday , November 13 2024

“मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार की चपेट में 10 की मौत, 3 घायल”

मिर्जापुर: एक दुखद घटना में, गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक और श्रमिकों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच हुई टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन ने बताया कि यह हादसा जीटी रोड पर हुआ, जब श्रमिक भदोही में छत डालने का काम पूरा कर शुक्रवार की रात करीब 1 बजे वाराणसी स्थित अपने घर लौट रहे थे।

उन्होंने कहा कि तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मारी। यह दुर्घटना कछवा के पास हाईवे पर हुई। एसपी ने बताया कि सभी मृतक वाराणसी जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों के निवासी थे।

मृतकों की पहचान भानु प्रताप (25), विकास कुमार (20), अनिल कुमार (35), सूरज कुमार (22), सनौहर (25), राकेश कुमार (25), प्रेम कुमार (40), राहुल कुमार (26), नितिन कुमार (22) और रोशन (27) के रूप में हुई है, जबकि एक मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

घायलों की पहचान आकाश (18), जमुनी (26) और अजय सरोज (50) के रूप में हुई है। घायलों का इलाज बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com