माल इलाके के एक गांव में 14 वर्षीय किशोर की झूला झूलते समय दर्दनाक मौत हो गई। घटना के वक्त परिवार के सदस्य अपने-अपने कामों में व्यस्त थे। थोड़ी देर बाद जब मां वहां पहुंची, तो बेटे की हालत देखकर उसकी चीख निकल गई। परिवार के लोग तुरंत ही किशोर को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिवार में शोक का माहौल है और सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह घटना माल थाना क्षेत्र के नाबिपनाह गांव की है। वहां रहने वाले मुसीर, जो एक किसान हैं, ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे निहाल के झूलने के लिए छत की हुक से रस्सी बांध रखी थी। निहाल रोजाना उस झूले पर झूलता था। शनिवार की दोपहर को भी निहाल झूल रहा था, जब उसकी मां घर के कामकाज में लगी हुई थी और बाकी परिवार के सदस्य बाहर थे। अचानक झूलते वक्त रस्सी निहाल की गर्दन में फंस गई और वह चिल्ला भी नहीं सका। कुछ ही देर में उसकी हालत गंभीर हो गई।
काफी समय बाद जब मां को निहाल का ध्यान आया, तो उसने आवाज लगाई। कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर वह कमरे में गई और बेटे की हालत देखकर जोर से चिल्ला पड़ी। इस दृश्य को देखकर मां भी बेहोश हो गई। पिता मुसीर और परिवार के अन्य सदस्य भी तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने निहाल को मृत घोषित कर दिया।
पिता मुसीर ने माल थाने में घटना की जानकारी दी और कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा था, किसी की कोई गलती नहीं है। पुलिस ने किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से परिवार शोक में डूबा हुआ है। मुसीर के परिवार में अब उनकी पत्नी के अलावा एक बेटा और एक बेटी ही रह गए हैं, और सभी इस घटना से बेहद गहरे दुख में हैं।
4o
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal