कृष्णानगर स्थित होटल ‘सोलम इन’ में एक महिला ने बिल्डिंग मटीरियल व्यापारी संतोष कुमार गौतम की गला घोंटकर हत्या कर दी और फरार हो गई। यह घटना तब सामने आई जब होटल के सफाईकर्मी ने कमरे में प्रवेश किया और व्यापारी का शव गद्दे पर पड़ा हुआ पाया। व्यापारी के गले पर कसाव के स्पष्ट निशान थे। पुलिस ने घटना के तुरंत बाद महिला को हिरासत में लिया है।
संतोष कुमार गौतम, जोकि पीजीआई स्थित एल्डिको उद्यान के निवासी थे, बिजनौर में ‘कृष्णा ट्रेडर्स’ के नाम से बिल्डिंग मटीरियल का व्यापार करते थे। वह शुक्रवार को अपनी पत्नी कृष्णा को काम का बहाना बताकर घर से निकले थे। दोपहर 1:45 बजे उन्होंने होटल ‘सोलम इन’ के कमरे नंबर 202 में चेक-इन किया, उनके साथ मंजू नाम की महिला भी थी। होटल के रिसेप्शनिस्ट के अनुसार, दोनों शाम को बाहर घूमने गए थे और रात 9 बजे वापस आए। शनिवार सुबह 10:30 बजे मंजू हड़बड़ी में कमरे से निकली, यह कहकर कि वह नाश्ता लाने जा रही है, पर वह वापस नहीं लौटी। जब होटल का स्टाफ चेक-आउट समय पर कमरे की सफाई के लिए गया, तो व्यापारी का शव मिला।
पहले भी संतोष अपनी महिला मित्र के साथ इसी होटल में रुके थे। होटल के रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस ने पीड़ित परिवार को सूचना दी। मामले की जानकारी होते ही एसीपी कृष्णानगर विनय द्विवेदी और इंस्पेक्टर पीके सिंह मौके पर पहुंचे। जांच में कमरे से शराब की बोतलें और कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी मिली। पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया है।
व्यापारी की पत्नी कृष्णा ने बताया कि मंजू पिछले पांच साल से संतोष से मिलती-जुलती थी और वह उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी। घटना के दिन, संतोष को मोहान चौकी के कथित इंचार्ज अरविंद की ओर से फोन आया था, जिसमें बताया गया कि मंजू ने उनके खिलाफ तहरीर दी है और समझौते के लिए बुलाया गया। पुलिस अब जांच कर रही है कि अरविंद नामक व्यक्ति कौन है, क्योंकि मौजूदा समय में मोहान चौकी इंचार्ज सचिन कौशिक हैं।
संतोष की पत्नी ने यह भी खुलासा किया कि दो महीने पहले भी संतोष मंजू के साथ इसी होटल में गए थे, जिसके बाद परिवार ने होटल में हंगामा किया था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पत्नी कृष्णा द्वारा मंजू, उसके पति और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या और ब्लैकमेलिंग के आरोप में दी गई तहरीर के आधार पर छानबीन की जा रही है।