अभिनेत्री अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने एक खूबसूरत और साधारण शादी समारोह में शादी कर ली है। दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह किया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा कीं। अदिति ने सुनहरे ऑर्गेंजा लहंगे और खूबसूरत रूबी-गोल्ड ज्वेलरी में शादी की रस्में पूरी कीं, जबकि सिद्धार्थ ने सादे कुर्ते और वेष्ठी में बेहद सरल अंदाज में शिरकत की। दोनों ने एक जैसे पोस्ट में लिखा, “तुम मेरे सूरज, मेरे चाँद और मेरे सारे तारे हो… हम हमेशा के लिए पिक्सी सोलमेट्स रहेंगे… हंसी-मजाक, और कभी बड़े न होने के लिए… अनंत प्रेम, प्रकाश और जादू के लिए ❤️ श्रीमती और श्री अडू-सिद्धु 💫।”
उनकी सीक्रेट वेडिंग ने फैंस और दोस्तों को चौंका दिया, जिन्होंने सोशल मीडिया पर बधाइयां दीं। सोनाक्षी सिन्हा और अथिया शेट्टी जैसी हस्तियों ने भी शुभकामनाएं दीं।
अदिति और सिद्धार्थ की मुलाकात 2021 में आई फिल्म ‘महासमुद्रम’ के सेट पर हुई थी, और वहीं से उनकी प्रेम कहानी शुरू हुई। अदिति ने सिद्धार्थ के प्रपोजल के बारे में बताया, “वो घुटने के बल बैठे और मैंने उनसे पूछा, ‘अब क्या खो गया? किसके जूतों के फीते खुले हैं?’ उन्होंने कहा, ‘अडू, मेरी बात सुनो।’ फिर उन्होंने मुझे प्रपोज किया।”
अदिति इससे पहले अभिनेता सत्यदीप मिश्रा से शादीशुदा थीं, जो अब फैशन डिजाइनर मसाबा से विवाह कर चुके हैं।