जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चात्रू इलाके में शुक्रवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए, जबकि दो अन्य घायल हो गए।
भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस दुखद घटना की पुष्टि की और शहीद जवानों की तस्वीरें साझा की। पोस्ट में लिखा, “व्हाइट नाइट कॉर्प्स और सभी रैंक शहीदों को सलाम करते हैं और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट करते हैं।”
शहीद जवानों की पहचान नायब सूबेदार विपिन कुमार और सिपाही अरविंद सिंह के रूप में हुई है। वहीं, घायल जवानों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है और सुरक्षा बलों को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त जवानों को मौके पर भेजा गया है।
यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सेना और पुलिस की संयुक्त टीम को खुफिया जानकारी के आधार पर चात्रू बेल्ट के नाइदघम इलाके में एक घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाना पड़ा।
सेना के अनुसार, “खुफिया जानकारी के आधार पर, जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान किश्तवाड़ के चात्रू इलाके में शुरू किया गया।”
सुरक्षा बलों की ओर से आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है।