गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-5 और 6 में शहीद पथ की सर्विस लेन को चौड़ा किया जाएगा, साथ ही बिजली के खंभों को हटाकर पाथवे और नाली का निर्माण भी होगा। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार के निर्देश पर इन विकास कार्यों के लिए टेंडर जारी किया गया है। वीसी ने प्राधिकरण कार्यालय का निरीक्षण कर जन सुविधा के लिए विशेष काउंटर स्थापित करने के निर्देश भी दिए हैं।
वीसी ने बताया कि गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-5 और 6 में शहीद पथ के साथ-साथ सर्विस लेन का चौड़ीकरण किया जाएगा। वर्तमान में सर्विस रोड की चौड़ाई करीब 7 मीटर है, जिसे बढ़ाकर 10 मीटर किया जाएगा। इसके लिए सड़क पर मौजूद बिजली के खंभे और केबल्स को किनारे शिफ्ट किया जाएगा। इसके अलावा इस लगभग तीन किलोमीटर लंबे रूट पर पाथवे, नाली और पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी। मानसरोवर योजना के सेक्टर-ओ में सीवर लाइन, पानी की पाइपलाइन, सड़क और नाली का काम भी करवाया जाएगा। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की नर्सरी में सजावटी पौधों की सुरक्षा के लिए ग्रीन नेट हाउस का निर्माण किया जाएगा।