प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 70 साल और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के तहत ₹5 लाख का स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करने की मंजूरी दी है, भले ही उनकी आय कुछ भी हो। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को बताया कि इस योजना से देशभर के 4.5 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा।
कैसे मिलेगा सरकारी मुफ्त स्वास्थ्य बीमा?
• 70 साल और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को AB PM-JAY के तहत एक अलग कार्ड मिलेगा।
• जो लोग पहले से ही AB PM-JAY के तहत कवर हैं, उन्हें सालाना ₹5 लाख का अतिरिक्त टॉप-अप मिलेगा।
• अन्य सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं से लाभान्वित वरिष्ठ नागरिक मौजूदा योजना को जारी रख सकते हैं या AB PM-JAY का विकल्प चुन सकते हैं।
आयुष्मान भारत योजना क्या है?
• यह विश्व की सबसे बड़ी सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजना है जो प्रति परिवार प्रति वर्ष ₹5 लाख का कवरेज प्रदान करती है।
• योजना 12.34 करोड़ परिवारों के 55 करोड़ लोगों को कवर करती है।
• योजना के तहत अब तक 7.37 करोड़ अस्पताल में भर्ती की सुविधा दी जा चुकी है।
 GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal
				 
		
		 
						
					 
						
					