Monday , December 30 2024

स्ट्री 2 बनी तीसरी सबसे बड़ी कमाई करने वाली भारतीय फिल्म, जल्द आएगी अमेज़न प्राइम पर

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की मुख्य भूमिका वाली हॉरर-कॉमेडी फिल्म “स्ट्री 2” ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी चौथे हफ्ते में भी धमाकेदार कमाई जारी रखी है और अब यह भारतीय सिनेमा की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। हालांकि, फिल्म का थिएटर रन अब समाप्ति की ओर है, लेकिन यह सफर शानदार रहेगा।

15 अगस्त 2024 को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने 26 दिनों में कई मील के पत्थर छुए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा प्री-सेल्स और 2024 की सबसे अधिक मुनाफा देने वाली फिल्म का खिताब भी शामिल है। “स्ट्री 2” ने 554 करोड़ की कमाई करने वाली “एनिमल” को पीछे छोड़ते हुए लगभग 557.54-558.04 करोड़ का कलेक्शन किया है, और इसके जीवनकाल में 575 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है।

जो लोग यह फिल्म थिएटर में नहीं देख सके, उनके लिए खुशखबरी है! “स्ट्री 2” 27 सितंबर 2024 से अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होगी। अब देखना यह है कि यह डिजिटल दुनिया में भी अपनी जादूई छाप छोड़ती है या नहीं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com