रेजिडेंट डॉक्टर की मां ने की मुख्यमंत्री की टिप्पणी पर नाराज़गी जाहिर, कहा- ‘अगर उनके परिवार के साथ होता तो क्या यही कहतीं?’
आरजी कर अस्पताल में 9 अगस्त को कथित तौर पर बलात्कार और हत्या की शिकार 31 वर्षीय डॉक्टर की मां ने सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की दुर्गा पूजा के त्योहार में शामिल होने की अपील पर निराशा व्यक्त की।
मीडिया से बात करते हुए मां ने कहा, “अगर लोग त्योहार के मूड में जाना चाहते हैं, तो मैं कुछ नहीं कह सकती। लेकिन मुझे पता है कि सभी मेरी बेटी को अपना मानते हैं। हमारे घर में भी दुर्गा पूजा होती थी, और मेरी बेटी खुद पूजा करती थी और सभी तैयारियां करती थी। अब दुर्गा पूजा मेरे लिए कभी वैसी नहीं होगी। मुख्यमंत्री लोगों से त्योहार में लौटने की अपील कर रही हैं। मैं उनसे पूछना चाहती हूं, अगर यही घटना उनके परिवार के किसी सदस्य के साथ होती, तो क्या वह यही बात कहतीं?”
उन्होंने आगे कहा, “वो इस आंदोलन को दबाना चाहते हैं, जैसे मेरी बेटी का गला घोंटा और उसकी हत्या की गई। हमने अपनी बेटी खो दी, क्या मुख्यमंत्री मेरी बेटी को वापस ला सकती हैं?”
मुख्यमंत्री ने हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील करते हुए कहा था, “आपने कई आंदोलन किए हैं, अब दुर्गा पूजा के त्योहार में प्रवेश करें।”
सोमवार को घटना को एक महीना हो गया जब आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में यह दर्दनाक घटना हुई थी।
पीड़िता की मां ने पहले भी कोलकाता पुलिस की आलोचना की थी और कहा था कि पुलिस ने शुरुआत से ही मामले में सहयोग नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने अपराध को दबाने और सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोशिश की।