Sunday , October 6 2024

 रविवार को जरूर करें भगवान सूर्य की यह आरती, सभी दुखों का होगा नाश

ज्योतिष शास्त्र में भगवान सूर्य की पूजा बेहद शुभ मानी गई है। रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा का विधान है। ऐसा माना जाता है कि जो साधक रविवार के दिन का उपवास रखते हैं और भक्ति भाव के साथ सभी पूजन नियमों का पालन करते हैं, उन्हें सूर्य नारायण की कृपा प्राप्त होती है। ऐसे में सुबह उठकर स्नान के बाद जल में गुड़, रोली, गुड़हल और अक्षत मिलाकर सूर्य देव को चढ़ाएं।

इसके बाद श्रद्धापूर्वक आरती करें। ऐसा करने से सूर्य जैसा तेज प्राप्त होता है। साथ ही जीवन में शुभता का आगमन होता है, तो आइए यहां सूर्य देव की आरती पढ़ते हैं –

भगवान सूर्य देव की आरती (Bhagwan Surya Dev Ji Ki Aarti)

ॐ जय सूर्य भगवान, जय हो दिनकर भगवान।

जगत् के नेत्रस्वरूपा, तुम हो त्रिगुण स्वरूपा।

धरत सब ही तव ध्यान, ॐ जय सूर्य भगवान।।

।।ॐ जय सूर्य भगवान…।।

सारथी अरुण हैं प्रभु तुम, श्वेत कमलधारी। तुम चार भुजाधारी।।

अश्व हैं सात तुम्हारे, कोटि किरण पसारे। तुम हो देव महान।।

।।ॐ जय सूर्य भगवान…।।

ऊषाकाल में जब तुम, उदयाचल आते। सब तब दर्शन पाते।।

फैलाते उजियारा, जागता तब जग सारा। करे सब तब गुणगान।।

।।ॐ जय सूर्य भगवान…।।

संध्या में भुवनेश्वर अस्ताचल जाते। गोधन तब घर आते।।

गोधूलि बेला में, हर घर हर आंगन में। हो तव महिमा गान।।

।।ॐ जय सूर्य भगवान…।।

देव-दनुज नर-नारी, ऋषि-मुनिवर भजते। आदित्य हृदय जपते।।

स्तोत्र ये मंगलकारी, इसकी है रचना न्यारी। दे नव जीवनदान।।

।।ॐ जय सूर्य भगवान…।।

तुम हो त्रिकाल रचयिता, तुम जग के आधार। महिमा तब अपरम्पार।।

प्राणों का सिंचन करके भक्तों को अपने देते। बल, बुद्धि और ज्ञान।।

।।ॐ जय सूर्य भगवान…।।

भूचर जलचर खेचर, सबके हों प्राण तुम्हीं। सब जीवों के प्राण तुम्हीं।।

वेद-पुराण बखाने, धर्म सभी तुम्हें माने। तुम ही सर्वशक्तिमान।।

।।ॐ जय सूर्य भगवान…।।

पूजन करतीं दिशाएं, पूजे दश दिक्पाल। तुम भुवनों के प्रतिपाल।।

ऋतुएं तुम्हारी दासी, तुम शाश्वत अविनाशी। शुभकारी अंशुमान।।

।।ॐ जय सूर्य भगवान…।।

ॐ जय सूर्य भगवान, जय हो दिनकर भगवान।

जगत् के नेत्रस्वरूपा, तुम हो त्रिगुण स्वरूपा।स्वरूपा।।

धरत सब ही तव ध्यान, ॐ जय सूर्य भगवान।।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com