लखीमपुर खीरी के धौरहरा कोतवाली क्षेत्र में बुधवार सुबह करीब पांच बजे कफारा मार्ग पर टापरपुरवा गांव के निकट एक डीसीएम और ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्रक और डीसीएम के चालकों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। ट्रक में सवार एक अन्य घायल हो गया।
धौरहरा कफारा मार्ग पर टापरपुरवा-अमेठी गांव के निकट डिग्री कालेज के पास एक ट्रक सामने से आ रही लकड़ी भरी डीसीएम से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये।
हादसे में डीसीएम चालक सकटू (35) पुत्र रघुनाथ निवासी जम्हौरा व मिश्री लाल (55) पुत्र मंगल जम्हौरा थाना पढुआ और ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई। ट्रक चालक का नाम पता अभी सामने नहीं आया है। ट्रक में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को धौरहरा सीएचसी भेजा है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal