Sunday , January 5 2025

पालघर में एक घर से 3 कंकाल हुए बरामद, इलाके में फैली सनसनी

महाराष्ट्र के पालघर जिले के एक गांव के घर से तीन लोगों के कंकाल बरामद किए गए हैं। पुलिस को आशंका है कि ये कंकाल बुजुर्ग दंपती और उनकी बेटी के हैं। एक अधिकारी ने बताया कि पालघर जिले के वाडा तहसील के नेहरोली गांव के एक घर से कंकाल बरामद किए गए हैं।

वाडा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक दत्ता केंद्र के अनुसार, स्थानीय लोगों ने घर से दुर्गंध आने पर हमें इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। वे स्वागत कक्ष में दो महिलाओं के कंकाल देखकर चौंक गए, जबकि पुरुष का कंकाल बाथरूम में मिला।

ट्रेन में की गई बुजुर्ग की पिटाई
कद्रे के अनुसार, ऐसा संदेह है कि ये कंकाल बुजुर्ग दंपती और उनकी बेटी के हैं। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग की उम्र 70 साल, उनकी पत्नी की उम्र 65 साल जबकि बेटी की उम्र 35 साल है। गोमांस ले जाने के संदेह में ट्रेन में बुजुर्ग की पिटाई कर दी।

एक अधिकारी ने बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में हुई इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर सामने आने के बाद जीआरपी ने जांच शुरू कर दी है। वीडियो में एक दर्जन लोग ट्रेन के अंदर एक व्यक्ति पर हमला करते और उसे गालियां देते नजर आ रहे हैं।

वीडियो का संज्ञान लिया गया
जीआरपी के अनुसार, जलगांव जिले के निवासी हाजी अशरफ मुन्यार कल्याण में अपनी बेटी के घर जा रहे थे, तभी इगतपुरी के निकट उनके सहयात्रियों ने इस संदेह में उनकी पिटाई कर दी कि वह गोमांस ले जा रहे हैं। अधिकारी के अनुसार, वीडियो का संज्ञान लिया गया है। पीड़ित की पहचान कर ली गई है। हमले में शामिल कुछ लोगों को भी चिह्नित कर लिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com