Thursday , January 9 2025

बारिश में खोने लगी है पैरों की नमी तो इस्तेमाल करें घर पर बनी ये क्रीम, मिलेगी राहत

बारिश के मौसम में पैरों में तमाम तरह की परेशानियां होने लगती हैं। काफी बचाव के बाद भी इस मौसम में बारिश की वजह से पर हमेशा भीगे रहते हैं। अगर पैरों का ध्यान सही से ना रखा जाए तो इनमें रूखापन आने लगता है। यही वजह है कि बदलते मौसम में हाथों के साथ-साथ पैरों का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है।

वैसे तो आपको बाजार में पैरों की ड्राइनेस दूर करने के लिए तमाम तरह की क्रीम मिल जाएगी लेकिन हम आपको कुछ ऐसी होममेड क्रीम के बारे में आज बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप घर पर ही बनाकर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन होममेड क्रीम में किसी तरह का केमिकल नहीं होता, जिस वजह से यह त्वचा को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाती। अगर आप भी पैरों की नमी बरकरार रखने के लिए क्रीम घर पर बनाना चाहते हैं तो इस्तेमाल करने के पहले एक बार पैच टेस्ट अवश्य करें। पैच टेस्ट के बाद आपको एलर्जी का खतरा भी नहीं रहेगा। यहां हम आपको पांच तरह की क्रीम बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं।

नारियल तेल और शीया बटर क्रीम

इसे बनाने के लिए सबसे पहले2 टेबलस्पून नारियल तेल, 2 टेबलस्पून शीया बटर, 1 टेबलस्पून जैतून का तेल तो गर्म करके एक साथ मिलाएं। अब कुछ बूंदें एसेंशियल ऑयल लेकर सभी को अच्छी तरह से मिक्स करें। अब इसे एक डिब्बे में बंद करके रख लें। इसका इस्तेमाल आप हर रोज कर सकते है।

एलोवेरा और विटामिन E क्रीम

एलोवेरा से बनी क्रीम को बनाने लिए आपको 2 टेबलस्पून एलोवेरा जेल, 1 टेबलस्पून नारियल तेल, 1 टेबलस्पून ग्लिसरीन और 2 विटामिन E कैप्सूल्स की जरूरत पड़ेगी। इसे तैयार करने के लिए सबसे पहले एलोवेरा जेल, नारियल तेल, और ग्लिसरीन को मिलाएं। अब विटामिन E कैप्सूल्स को फोड़कर उसमें से तेल निकालें और मिश्रण में मिलाएं। अच्छे से मिक्स करने के बाद इसे एक डिब्बे में स्टोर कर लें।  

शहद और ओट्स क्रीम

इसे तैयार करने के लिए सबसे पहले  2 टेबलस्पून शहद मेंबादाम के तेल को मिक्स करें। अब इसमें पिसी हुई ओट्स को मिलाकर इस एक डिब्बे में बंद कर लें। इसका क्रीम से आप हर रोज पैरों को मसाज कर सकते हैं। 

दही और हल्दी क्रीम

दही तो आपके घर में मिल ही जाएगा। ऐसे में क्रीम को तैयार करने के लिए 2 टेबलस्पून दही, 1/2 टीस्पून हल्दी पाउडर और 1 टेबलस्पून गुलाब जल को आपस में अच्छे से मिक्स करें। अब इसका इस्तेमाल पैरों पर करें। कुछ देर के बाद पैर पानी से धो लें। इससे पैरों में नमी के साथ-साथ चमक भी आएगी।

ग्लिसरीन और गुलाब जल क्रीम

इस क्रीम को बनाना काफी आसान है। इसे बनाने के लिए 2 टेबलस्पून ग्लिसरीन, 2 टेबलस्पून गुलाब जल और 1/2 टीस्पून नींबू का रस मिक्स करें। अब इस क्रीम को रात में सोने से पहले पैरों पर लगाएं। यह पैरों की नमी बरकरार रखने में मदद करती है और फटी एड़ियों के लिए भी फायदेमंद है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com