Wednesday , January 8 2025

PAK vs BAN: पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ दर्ज किया शर्मनाक रिकॉर्ड

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में बांग्लादेश ने मुशफिकुर रहीम के 191 रन की पारी के दम पर मेजबान देश को बैकफुट पर धकेल दिया है। पाकिस्तान के 448 रन के जवाब में बांग्लादेश ने अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत पहली पारी में 565 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस तरह बांग्लादेश ने पाकिस्तान पर 117 रन की बढ़त हासिल की। इसके साथ ही पाकिस्तान के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

चौथे दिन बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की जमकर धुनाई की, जिससे पाकिस्तान के नाम अपने घर में शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दरअसल, बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद अली और खुर्रम शहजाद ने गेंदबाजी की। इनमें शाहीन अफरीदी ने 30 ओवर यानी 180 गेंदें, नसीम शाह ने 27.1 ओवर यानी 165 गेंदें फेंकी।

20 साल पहले का टूटा रिकॉर्ड

वहीं, खुर्रम शहजाद ने 29 ओवर यानी 174 गेंदे और मोहम्मद अली ने 31 ओवर यानी 186 गेंदें डाली। इन चारों गेंदबाजों ने कुल मिलाकर 705 गेंदें फेंकी। इसके साथ ही पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में नया शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया। इन चार गेंदबाजों ने मिलकर बांग्लादेश की पहली पारी में 705 गेंद फेंकी। यह पिछले 20 साल में घरेलू टेस्ट मैच मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा गेंद फेंकी। इससे पहले ये रिकॉर्ड 672 गेंद का था जो साल 2004 में भारत के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में बनाया था।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों द्वारा फेंकी गई सबसे ज्यादा गेंदें  

705 गेंदें, बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी, 2024

672 गेंदें, बनाम भारत, मुल्तान, 2004

663 गेंदें, बनाम श्रीलंका, अबू धाबी, 2013

612 गेंदें, बनाम भारत, रावलपिंडी, 2004

564 गेंदें, बनाम श्रीलंका, दुबई, 2014

बांग्लादेश ने बनाया इतिहास

यही नहीं बांग्लादेश का टेस्ट क्रिकेट में यह तीसरा बड़ा स्कोर है। बांग्लादेश का सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर 638 रन है जो साल 2013 में श्रीलंका के खिलाफ बना था। टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश का ये अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश का सर्वोच्च स्कोर 555 रन का था जो साल 2015 में बना था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com