Thursday , December 5 2024

Honor लेकर आ रहा नया 5G फोन

हॉनर अपने हॉनर 200 लाइनअप में एक नया फोन लाने की प्लानिंग कर रहा है। इस फोन का नाम स्मार्ट हो सकता है। हॉनर 200 स्मार्ट एक जर्मन रिटेलर साइट पर दिखाई दिया है, जहाँ इसके स्पेसिफिकेशन और डिजाइन का खुलासा हुआ है। कुछ दिन पहले स्मार्टफोन को IMDA डेटाबेस और GCF सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया था। इससे पता चलता है कि हॉनर 200 स्मार्ट जल्द ही लॉन्च हो सकता है। फिलहाल कंपनी ने इसको लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। लेकिन इसके बारे में ज्यादातर अपडेट सामने आ चुके हैं।

Honor 200 Smart के स्पेक्स (एक्सपेक्टेड)

रिटेलर की लिस्टिंग के अनुसार Honor 200 Smart में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8-इंच FHD+ LCD डिस्प्ले होगा। यह Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट द्वारा संचालित होगा और 4GB रैम के साथ आएगा। स्मार्टफोन में 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है। अपकमिंग फोन में 50MP प्राइमरी सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर वाला डुअल-कैमरा सेटअप होगा। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 5MP का फ्रंट कैमरा होगा।

नए Honor फोन में 35W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,200mAh की बैटरी भी होगी और यह एंड्रॉइड 14 बेस्ड MagicOS 8.0 पर चलेगा। 200 Pro की अन्य खूबियों में IP64 रेटिंग, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, NFC, डुअल स्पीकर, 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाइप-C सपोर्ट मिलेगा।

कितनी हो सकती है कीमत?

हॉनर 200 स्मार्ट की कीमत जर्मनी में 199 यूरो बताई जा रही है और यह मिडनाइट ब्लैक और फॉरेस्ट ग्रीन रंगों में उपलब्ध होगा। हॉनर 200 स्मार्ट के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन स्मार्टफोन IMDA डेटाबेस और GCF सर्टिफिकेशन साइट पर दिखाई दिया है।

Honor Play 60 Plus का रिब्रांड वर्जन होगा फोन

माना जा रहा है कि Honor 200 Smart चीन में उपलब्ध Honor Play 60 Plus का रीब्रांड होगा। इसमें वही डिजाइन और समान स्पेसिफिकेशन हैं। हालांकि, चीनी वेरिएंट में HD+ डिस्प्ले और बड़ी 6,000mAh की बैटरी है और यह NFC के साथ नहीं आता है। इससे पता चलता है कि कंपनी Honor Play 60 Plus को अलग-अलग नामों से वैश्विक स्तर पर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com