Thursday , November 14 2024

बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

बिहार में पिछले कई दिनों से बारिश का सिलसिला लगातार जारी रही है। मौसम विभाग ने आज भी राज्य के कई जिलों में वर्षा की संभावना जताई है। वहीं इस दौरान मेघ गर्जन न वज्रपात की भी आशंका जताई गई है।

इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, आज यानि बुधवार को राज्य के कई जिलों में भारी वर्षा की आशंका जताई है। बिहार के गोपालगंज, सीवान, बक्सर, कैमूर और रोहतास में भारी बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बिहार की राजधानी पटना समेत मध्य बिहार में मॉनसून अधिक एक्टिव नहीं रहेगा हालांकि बादल छाए रहेंगे।

लोगों को सतर्क रहने के निर्देश
वहीं आपदा प्रबंधन विभाग ने बिहार के पटना और नालंदा जिले में भारी ठनका गिरने को लेकर चेतावनी जारी की है। इस कारण प्रशासन द्वारा लोगों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए जा रहे है। लोगों को खुले स्थानों पर जाने से बचने के लिए कहा जा रहा है। खेतों में काम करने वालों को भी सावधान रहने की सलाह दी जा रही है। लगातार बारिश के कारण नदियों के जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

बता दें कि 14 अगस्त को राज्य में अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com