Thursday , December 5 2024

अशोकनगर: घर से यात्रा की कहकर निकले युवक का कुएं मिला शव

मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के बमोरी गांव में मंगलवार देर शाम एक युवक का शव कुएं में मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने कुए में शव होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की लाश को बाहर निकाला, जिसकी पहचान 31 वर्षीय प्रभुलाल पिता लालसाब लोधी के रूप में की गई है। शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जिसका बुधवार को पीएम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

बताया जा रहा है कि युवक बमोरी गांव से कुछ दूर अपने खेत में बने घर में पत्नी और दो छोटे छोटे बच्चों के साथ निवास करता था। मृतक युवक की पत्नी के मुताबिक प्रभुलाल लगभग 5 दिन पहले अपने घर से यात्रा पर जाने की बात कहकर निकला था।

पुलिस के मुताबिक मृतक का शव करीब 80 किलो वजनी पत्थर से भरी हुई बोरी से बंधा हुआ था, जिससे लाश तैरकर ऊपर न आए। पुलिस इसे प्रथम दृष्टया हत्या मान रही है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध हत्या का केस भी दर्ज किया है। मुंगावली थाना प्रभारी भुवनेश शर्मा ने बताया कि मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। युवक के शव को पत्थर से बांधकर कुए में फेंका गया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com