Tuesday , January 7 2025

थलापति विजय की फिल्म गोट की एडवांस बुकिंग यूके में होगी शुरू

थलापित विजय के फैंस के लिए बड़ी खबर है! उनकी आगामी फिल्म गोट (GOAT) की अग्रिम बुकिंग 6 अगस्त 2024 की रात से यूनाइटेड किंगडम (UK) में शुरू होने जा रही है। इस फिल्म के प्रति दर्शकों की जबरदस्त उत्सुकता और उम्मीदों को देखते हुए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि टिकट की बुकिंग शुरू होते ही तेजी से बिक जाएंगे।

पिछले काफी वक्त से भारतीय फिल्मों का बिजनेस देश के साथ- साथ विदेशों में भी बढ़ा है। हिंदी और तेलुगु मूवीज को नॉर्थ अमेरिका में खूब प्यार मिलता है, तो वहीं तमिल फिल्मों को यूनाइटेड किंगडम में पसंद किया जाता है।

लियो से आगे निकलेगी गोट
थलापित विजय की पिछली फिल्म लियो: ब्लडी स्वीट ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई थी। ओवरसीज भी फिल्म ने जबरजस्त कमाई की थी। लियो पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। इस फिल्म ने दुनिया भर में 145 करोड़ रुपये कमाए थे।

गोट के ट्रोलर ने मचाया धमाल
गोट के ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों के बीच काफी चर्चा बटोरी है और अब जब बुकिंग शुरू होने जा रही है, तो फैंस के बीच फिल्म के लिए उत्साह और बढ़ गया है। थलापित विजय, जो कि अपने दमदार अभिनय और करिश्माई व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं, इस फिल्म में एक नए और रोमांचक अवतार में नजर आएंगे।

यूके में बढ़ सकते हैं शोज
फिल्म निर्माताओं ने आज रात बुकिंग शुरू करने का फैसला लिया है ताकि फैंस समय से पहले ही अपनी सीटें सुरक्षित कर सकें। यूके के सिनेमाघरों में इस फिल्म की मांग को देखते हुए अतिरिक्त शो भी जोड़े जाने की संभावना है।

फिर छाएंगे थलापित विजय
थलापित विजय की पिछली फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं और ‘GOAT’ से भी वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। ये फिल्म न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी बड़े पैमाने पर रिलीज हो रही है, जो विजय की अंतर्राष्ट्रीय लोकप्रियता को और भी बढ़ा देगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com