Friday , April 18 2025

बिहार: ग्राहक सेवा केंद्र से 2 लाख 70 हजार रुपए लूटकर भागे बाइक सवार बदमाश

आरा: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। वह आए-दिन हत्या, लूटपाट जैसी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला भोजपुर जिले से सामने आया है, जहां पर सोमवार को अपराधियों ने बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र से 2 लाख 70 हजार रुपए लूट लिए।

अपराधी मौके से फरार
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के इमादपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटहा बाजार का है। बताया जा रहा है कि इमादपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटहा बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र से हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने हथियार के बल पर 2 लाख 70 हजार रुपए लूट लिए है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से फरार हो गए।

जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस के द्वारा आस-पास के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं और उनके भागने के रास्ते की तरफ़ भी पता किया जा रहा है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com