Friday , April 18 2025

पटना के गर्दनीबाग में 29 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा अत्याधुनिक क्रिकेट ग्राउंड

बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राजधानी पटना के गर्दनीबाग में 29 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक क्रिकेट ग्राउंड बनाया जाएगा।

सम्राट चौधरी ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर गर्दनीबाग में बनने वाले क्रिकेट ग्राउंड का स्थल निरीक्षण करने के बाद कहा कि इस क्रिकेट ग्राउंड निर्माण के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने सहमति दे दी है। उन्होंने कहा कि यह मैदान युवाओं की खेल प्रतिभा को नवीन अवसर प्रदान करेगा।

वहीं उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना के मोइनुअल हक स्टेडियम को बड़ा स्टेडियम बनाने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को दे दिया गया है। अब राजग सरकार ने गर्दनीबाग में भी करीब 29 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक उपकरण से लैस क्रिकेट ग्राउंड बनाने की सहमति दी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com