सैमसंग ने हर सेगमेंट में स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। खासकर, मिड रेंज में जब कंपनी का कोई फोन लेने की बारी आती है तो यूजर्स के सामने कई सारे विकल्प हैं। पिछले दिनों सैमसंग ने Galaxy M35 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। फोन उन लोगों के बेस्ट ऑप्शन है, जिन्हें बड़ी बैटरी से लैस फोन चाहिए। लेटेस्ट फोन अमेजन पर एक्सचेंज और बैंक ऑफर्स के साथ मिल रहा है। इसे खरीदते वक्त अगर चुनिंदा बैंकों के कार्ड का इस्तेमाल किए जाए तब भी कुछ बचत होने की उम्मीद है।
बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डिटेल
स्मार्टफोन तीन वेरिएंट 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+ 256GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसकी कीमतें क्रमश: 19,999 रुपये, 21,499 रुपये और 24,999 रुपये है। डिवाइस को ड्रेबेक ब्लू, थंडर ग्रे और मूनलाइट ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है।
अमेजन पर इसके 8GB+128GB वेरिएंट को 21,499 रुपये की कीमत में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। अमेजन की लाइटनिंग डील में फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर आपके पुराने फोन की कंडीशन सही है और टर्म एंड कंडिशन को पूरा करते हैं तो इसका लाभ लिया जा सकता है। इस पर 20,429 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर है।
इसे EMI ऑप्शन के साथ भी खरीदा जा सकता है। किसी भी बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 2000 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट का भी लाभ लिया जा सकता है।
M35 5G में 13MP सेल्फी कैमरा
डिस्प्ले- गैलेक्सी M35 में 6.6 इंच की एमोलेड पैनल वाली डिस्प्ले है, इसका रिफ्रेश रेट 120hz, 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और FHD+ रेजॉल्यूशन है। सिक्योरिटी के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन भी मिला हुआ है।
प्रोसेसर- सैमसंग के इस फोन में परफॉर्मेंस के लिए इनहाउस Exynos 1380 चिपसेट लगाया गया है।
कैमरा- बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा यूनिट है। जिसमें तीन सेंसर लगे हैं। पहला 50MP OIS, 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है।
बैटरी- फोन को पावर देने के लिए 25W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6,000 mAh का जंबो बैटरी पैक लगाया गया है।