पंजाब से अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, पंजाब के फिरोजपुर से जम्मू तवी के लिए जाने वाली फिरोजपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। पंजाब और रेलवे पुलिस द्वारा ट्रेन को कासूबेगू स्टेशन पर रोक दिया गया।
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जम्मूतवी ट्रेन में बम है, जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस पुलिस गई। तुरंत ट्रेन को रुकवाया गया और यात्रियों को बाहर निकाला गया। जम्मूतवी ट्रेन अहमदाबाद जा रही थी, जिसे एक फोन काल के बाद तुरंत रुकवा दिया गया।
पुलिस का कहना है कि मौके पर जी.आर.पी. पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंच गई है। वहीं बम स्क्वायड की टीम पहुंच रही है। फिलहाल पंजाब पुलिस और रेलवे पुलिस द्वारा सर्च अभियान जारी है। उधर, स्टेशन के आस-पास के लोगों के द्वारा यात्रियों के लिए पानी-खाने का प्रबंध किया गया है।