Tuesday , January 7 2025

तूफान गेमी से चीन में हो रही भारी बारिश

चीन में बारिश के बाद बाढ़ आने से कई इलाकों में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। रविवार को दक्षिण-पूर्वी चीन में एक घर में मिट्टी धंसने से 11 लोगों की मौत हो गई। दरअसल, ट्रॉपिकल तूफान से हो रही भारी बारिश के कारण पूरा इलाका पानी-पानी हो गया है। शनिवार को शंघाई में एक पेड़ के गिरने से स्कूटर पर सवार एक डिलीवरी बॉय की मौत हो गई।

इन 3 देशों में तूफान गेमी का कहर

चीन पहुंचने से पहले तूफान गेमी ने फिलीपींस में भी जमकर तबाही मचाई। इसमें कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई। ताइवान के द्वीप में भी तूफान गेमी का कहर बरपा, जहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई।

दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में तबाही

सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे युएलिन गांव में एक घर में भूस्खलन हुआ, जो हुनान प्रांत के हेंगयांग शहर के अधिकार क्षेत्र में आता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारी बारिश के कारण पहाड़ों से बहते पानी के कारण यह भूस्खलन हुआ। चीन मौसम विज्ञान प्रशासन ने कहा कि ट्रॉपिकल तूफान से जुड़ी बारिश ने शनिवार को हुनान प्रांत के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में तबाही मचाई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com