Thursday , October 31 2024

चीन में बाढ़ से हाहाकार, पुल ढहने से 11 लोगों की मौत; 30 लोग लापता

चीन में भारी बारिश के बाद बाढ़ आने से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शुक्रवार को उत्तर-पश्चिमी शांक्सी प्रांत में एक राजमार्ग पुल ढह गया। चीनी सरकारी मीडिया ने शनिवार को बताया कि इस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है और 30 लोग लापता हैं।

हालांकि, सभी प्रकार के बचाव प्रयास किए जा रहे है। चीन के राष्ट्रपति शी चिनिफिंग ने शांक्सी प्रांत में हुई आपदा के बाद व्यापक बचाव प्रयास करने का आग्रह किया।

शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, शांग्लुओ शहर में बचाव अभियान अभी भी जारी है, जिसमें 20 कारें और 30 लोग अभी भी लापता हैं। पुल से गिरे पांच वाहनों को बरामद कर लिया गया है। बाढ़ के कारण पुल का एक हिस्सा टूटकर लगभग नीचे बहते पानी में गिर गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com