Wednesday , January 8 2025

‘ग्लोबल स्टूडेंट प्राइज’ 2024 के लिए टॉप-50 की सूची में तीन भारतीय

‘चेग डॉट ओआरजी ग्लोबल स्टूडेंट प्राइज’ 2024 के लिए शीर्ष 50 उम्मीदवारों में तीन भारतीय छात्रों ने जगह बनाई है। यह एक वार्षिक पुरस्कार है जो शिक्षा और समाज पर वास्तविक प्रभाव डालने वाले असाधारण छात्र को दिया जाता है।

एक लाख अमेरिकी डॉलर की मिलती है राशि
पुरस्कार स्वरूप एक लाख अमेरिकी डॉलर की राशि दी जाती है। इस पुरस्कार के लिए बेंगलुरु के बीजीएस नेशनल पब्लिक स्कूल के 17 वर्षीय छात्र प्रज्वल नवीन हलाले, बेंगलुरु के ही नेशनल पब्लिक स्कूल आरएनआर की 16 वर्षीय छात्रा दिवा उत्कर्ष और जयपुर के जयश्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल के 17 वर्षीय छात्र कविन शर्मा शामिल हैं।

176 देशों से आए थे इतने आवेदन
इस पुरस्कार के लिए 176 देशों से 11,000 से ज्यादा आवेदन मिले थे। ‘चेग’ की मुख्य संचार अधिकारी हीदर हैटलो पोर्टर ने कहा कि इस वर्ष शीर्ष 50 में जगह बनाने वाले छात्रों ने पर्यावरण से लेकर समानता और न्याय तक, स्वास्थ्य और कल्याण से लेकर शिक्षा और कौशल तक, युवा सशक्तिकरण से लेकर गरीबी उन्मूलन तक के क्षेत्रों में बड़ा प्रभाव डाला है। ‘ग्लोबल स्टूडेंट प्राइज’ 2024 के शीर्ष 10 की सूची की घोषणा सितंबर में होने की उम्मीद है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com