Wednesday , January 8 2025

गाजा में इजरायल के पकड़ पड़े धीमे, लड़ाई कम होने पर दिखा तबाही का मंजर

एक सप्ताह तक चले भीषण हमले के बाद इजरायली सेना रातों-रात गाजा शहर के कुछ भागों से वापस लौट आई। इस हमले में इजरायली सेना को हमास के प्रतिरोध का सामना करना पड़ा। बचावकर्मियों ने कहा कि हमले में दर्जनों लोग मारे गए और फलस्तीनी क्षेत्र के सबसे बड़े शहरी क्षेत्र में कई मकान ढह गए और सड़कें नष्ट हो गईं।

साबरा में मिले फलस्तीनियों के 60 शव

गाजा नागरिक आपात कालीन सेवा ने कहा कि पिछले सप्ताह तेल अल-हवा के क्षेत्र और गाजा शहर में साबरा से इजरायली सेना के हाथों मारे गए फलस्तीनियों के लगभग 60 शव मिले। निवासियों एवं बचाव दलों ने कहा कि कुछ क्षेत्रों से टैंक वापस चले गए हैं, लेकिन इजरायली स्नाइपर्स और टैंकों ने कुछ भूमि पर नियंत्रण करना जारी रखा है। बचाव दलों ने निवासियों को फिलहाल वापस नहीं लौटने को कहा है।

लेबनान सीमा के समीप इजरायली सैनिक मारा गया

इजरायल की सेना ने शुक्रवार को कहा कि लेबनान सीमा पर संघर्ष में उसका एक सैनिक मारा गया। सेना ने यह नहीं बताया कि सैनिक की मौत कैसे हुई, लेकिन इजरायल के हारेत्ज समाचार पत्र ने कहा है कि ड्रोन हमले में सार्जेंट मारा गया है। ईरान समर्थित हिजबुल्लाह समूह और इजरायल के बीच नौ महीने से संघर्ष जारी है।

अमेरिकी सेना ने हूती की पांच नौकाएं नष्ट कीं

अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने कहा है कि सेना ने लाल सागर में हूती की पांच मानव रहित नौकाओं को नष्ट कर दिया है। अमेरिकी सेना ने गुरुवार रात लाल सागर के ऊपर हूती की दो मानव रहित हवाई प्रणालियों और यमन के हूती नियंत्रित क्षेत्र में एक हवाई प्रणाली को नष्ट कर दिया। सेंट्रल कमांड ने कहा कि ये हवाई प्रणालियां क्षेत्र में अमेरिका, गठबंधन सेनाओं और व्यापारिक जहाजों पर खतरा उत्पन्न कर रही थीं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com