Friday , January 10 2025

बरसात के साथ बढ़ गया पेट के संक्रमण का खतरा, जाने गैस्ट्रोएंटेराइटिस क्या है

बरसात अपने साथ कई बीमारियों को लाती हैं। इस मौसम में वायरल और संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। इस दौरान कई राज्यों में गैस्ट्रोएंटेराइटिस (Gastroenteritis) नामक बीमारी के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इस लेख में हम विस्तार से बताएंगे कि गैस्ट्रोएंटेराइटिस क्या होता है? और इसके लक्षण क्या होते हैं, इससे बचाव कैसे किया जाए।

गैस्ट्रोएंटेराइटिस क्या है?

गैस्ट्रोएंटेराइटिस को पेट फ्लू के नाम से भी जाना जाता है। इस बीमारी में पेट और आंतों में सूजन आ जाती है। जिसकी वजह से दस्त, उल्टी और पेट दर्द होता है। मौसम में बदलाव के दौरान इसका खतरा अधिक बढ़ जाता है। बारिश की वजह से वायरस और बैक्टीरिया बढ़ने लगते हैं। जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

गैस्ट्रोएंटेराइटिस के लक्षण (Symptoms of gastroenteritis)

  • अधिक उल्टी
  • अचानक से तेज दस्त
  • जी मिचलाना
  • पेट में ऐंठन
  • वायरल बुखार

गैस्ट्रोएंटेराइटिस (gastroenteritis) से कैसे करें बचाव

  • आसपास सफाई रखें। आसपास पानी न रुकने दें।
  • बाथरूम से आने के बाद और खाने के बाद साबुन से हाथ धोएं।
  • भोजन को ठीक से पकाएं और ढककर रखें। खुला खाना खाने से बचें।
  • स्ट्रीट फूड से बचने की कोशिश करें।
  • पानी को उबालकर पीएं।
  • अपनी बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए ओआरएस पी सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com