Sunday , June 30 2024

बालों को लंबा, घना व मजूबत बनाने के लिए तेज पत्ता है बेहद फायदेमंद

विटामिन ए, बी6 और सी का बहुत ही अच्छा स्त्रोत होता है। ये सारे ही विटामिन्स सेहत के साथ-साथ हमारी त्वचा और बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद होते हैं। तेज पत्ता के इस्तेमाल से बालों को लंबा व घना बनाया जा सकता है। आइए जानते हैं बालों के लिए तेज पत्ते का किन तरीकों से करना है इस्तेमाल।

अंडा- तेज पत्ता हेयर मास्क

1 टीस्पून तेज पत्ता पाउडर, 1 टेबलस्पून गुलाब का पाउडर, 1 अंडा

ऐसे करें इस्तेमाल

  • बाउल में अंडे का सफेद हिस्सा निकाल लें।
  • इसमें गुलाब का पाउडर मिलाएं।
  • फिर तेज पत्ते का पाउडर मिलाकर अच्छी तरह मिलाते हुए पेस्ट तैयार कर लें।
  • इसे बालों पर अप्लाई कर 5 से 7 मिनट रखें। उसके बाद नॉर्मल पानी से धो लें।
  • महीने में एक बार इस मास्क का इस्तेमाल करें।

2. एलोवेरा- तेज पत्ता हेयर मास्क

आपको चाहिए

1 टीस्पून तेज पत्ता पाउडर, 1 टेबलस्पून नारियल का तेल, 1 टेबलस्पून एलोवेरा जेल

ऐसे करें इस्तेमाल

  • बाउल में सारी चीजें को मिलाकर बालों की लेंथ और स्कैल्प पर लगाएं।
  • 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से बाल को धो लें।
  • महीने में दो बार इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करें।
  • जल्दी ही आपको फर्क नजर आने लगेगा।

3. केला-तेज पत्ता हेयर मास्क

आपको चाहिए 

1 मैश किया हुआ केला, 1 टीस्पून तेज पत्ता पाउडर, थोड़ा-सा गुलाबजल

ऐसे करें इस्तेमाल

  • बोल में तीनों चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
  • बालों की जड़ों और लंबाई पर लगाएं और 15 मिनट बाद गुुनगुने पानी से धो लें।
  • जल्द रिजल्ट्स के लिए महीने में दो बार इसे लगाएं।

4. मेथी- तेज पत्ता हेयर मास्क

आपको चाहिए

2 टीस्पून मेथी पाउडर, 2 टेबलस्पून एलोवेरा जेल, 1 टीस्पून तेज पत्ता पाउडर

ऐसे करें इस्तेमाल

  • बोल में सारी चीजें मिलाकर मास्क बनाएं और इसे बालों पर अप्लाई करें।
  • 10 से 15 मिनट तक इसे बालों में लगाकर रखें।
  • बाद में नॉर्मल पानी से धो लें।
  • दो से तीन हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल करें।
  • इससे बाल घने और चमकदार होते हैं।

5. तेज पत्ता-गुलाब जल हेयर मास्क

आपको चाहिए- तेज पत्ते, एक मग पानी, कुछ बूंदें गुलाबजल

ऐसे करें इस्तेमाल

  • पानी में सबसे पहले तेज पत्ता उबाल लें। हल्का ठंडा करने के बाद पानी को छान लें।
  • फिर इसमें गुलाब जल मिलाएं और शैंपू के बाद बालों को इस पानी से धोएं।
  • बालों की चमक बढ़ेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com