Wednesday , January 8 2025

 भारत ने UNGA में कश्मीर पर किए बयानों को लेकर पाकिस्तान को लताड़ा

पाकिस्तान को कश्मीर के ऊपर बयानबाजी करना भारी पड़ा। पाकिस्तान के संयुक्त राष्ट्र दूत मुनीर अकरम द्वारा बहस के दौरान महासभा के मंच से दिए गए अपने भाषण में कश्मीर का उल्लेख किया था। कश्मीर पर पाकिस्तान द्वारा दिए गए बयानों के बाद भारत का यह प्रत्युत्तर सामने आया है। भारत ने एक बार फिर दोहराया है कि जम्मू-कश्मीर भारत के अभिन्न और अविभाज्य अंग रहे हैं और हमेशा रहेंगे।

पाकिस्तान की दुखती रग कश्मीर को लेकर रोना कहीं न कहीं निकलता ही रहता है। इस बीच अब पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर का राग छेड़ा है। वहीं, भारत ने पाकिस्तान के इस हरकत की  आलोचना की है। भारत ने पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहा कि उसने ‘निराधार और कपटपूर्ण बयानों’ के लिए पाकिस्तान की आलोचना करता  है। 

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में मंत्री प्रतीक माथुर ने कहा कि पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल का यह बयान हैरानी की बात नहीं है। हमें इन टिप्पणी पर UNGA का कीमती वक्त बर्बाद नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘आज एक प्रतिनिधिमंडल ने निराधार और झूठी बातें फैलाने के लिए इस मंच का दुरुपयोग किया जो कोई हैरानी की बात नहीं है। मैं केवल इस प्रतिष्ठित संस्थान का कीमती वक्त बचाने के लिए किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देकर इन टिप्पणियों को बढ़ावा नहीं दूंगा।’

‘कश्मीर हमेशा भारत का अभिन्न अंग रहेगा’

यह पहली बार नहीं है, जब पाकिस्तान ने कश्मीर का मुद्दा किसी अंतरराष्ट्रीय मंचों से उठाई हो। इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान कश्मीर के मुद्दे को उठा चुका है। वहीं भारत ने हर बार इस मुद्दे को लेकर पाकिस्तान को लताड़ लगाई है। इससे पहले भी भारत ने कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर का मुद्दा उठाने की पाकिस्तान की कोशिशों की कड़ी आलोचना की है। इस बार भी भारत ने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि ‘जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश भारत के अभिन्न और अविभाज्य अंग रहे हैं और हमेशा रहेंगे।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com