Friday , June 28 2024

मिर्गी को नियंत्रित करने के लिए मरीज की खोपड़ी में लगाया उपकरण

दुनिया में पहली बार मिर्गी को नियंत्रित करने के लिए मरीज की खोपड़ी में उपकरण लगाया गया है। ब्रिटेन के जिस लड़के की खोपड़ी में यह उपकरण लगाया गया उसका नाम ओरान नाल्सन है। उसकी उम्र 13 वर्ष है। सोमवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार उपकरण लगाए जाने के बाद मिर्गी के दौरे आने 80 प्रतिशत कम हो गए हैं। उपकरण लगाने के लिए सर्जरी अक्टूबर 2023 में हुई थी। ग्रेट आरमंड स्ट्रीट अस्पताल में परीक्षण के तहत की गई यह सर्जरी आठ घंटे चली थी।

परीक्षण यूनिवर्सिटी कालेज लंदन, किंग्स कालेज अस्पताल और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के साथ साझेदारी में किया गया। ओरान तीन साल की उम्र से लेनोक्स-गैस्टोट सिंड्रोम से पीडि़त है। यह सिंड्रोम मिर्गी का एक रूप है।

सर्जरी के बाद ओरान के जीवन में अच्छे बदलाव हुए

मस्तिष्क में इलेक्टि्रकल करेंट में गड़बड़ी के कारण मिर्गी के दौरे आते हैं। यह उपकरण असामान्य संकेतों को रोककर करंट की निरंतर पल्स को बनाए रखता है। ओरानकी मां ने बताया, सर्जरी के बाद ओरान के जीवन में अच्छे बदलाव हुए हैं। दौरे कम हो गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com