Friday , June 28 2024

AFG vs AUS: पैट कमिंस ने रचा नया इतिहास

टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने नया इतिहास रच दिया है। दो लगातार मैच दो बार हैट्रिक लेने वाले वह दुनिया के पहले गेंदबाज बने गए हैं। मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ कमिंस ने हैट्रिक ली। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ यह कमाल किया था।

पैट कमिंस ने 18वें ओवर की छठी गेंद पर अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान को आउट करके पहली सफलता हासिल की। 20वें ओवर की पहली गेंद पर करीम जनत (13) को आउट किया। फिर अगली ही गेंद पर गुलबदीन नैब (0) को ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच कराकर अपनी हैट्रिक पूरी की। हालांकि, वह चार गेंद पर चार विकेट ले सकते थे, लेकिन अगली गेंद पर डेविड वॉर्नर ने कैच छोड़ दिया।

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दो हैट्रिक

  • लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)
  • टिम साउथी (न्यूजीलैंड)
  • मार्क पावलोविच (दक्षिण अफ्रीका)
  • वसीम अब्बास (माल्टा)
  • पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)

मेंस टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक

  • ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) बनाम बांग्लादेश, केप टाउन, 2007
  • कर्टिस कैंपर (आयरलैंड) बनाम नीदरलैंड, अबू धाबी, 2021
  • वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) बनाम दक्षिण अफ्रीका, शारजाह, 2021
  • कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका) बनाम इंग्लैंड, शारजाह, 2021
  • कार्तिक मयप्पन (यूएई) बनाम श्रीलंका, जिलॉन्ग, 2022
  • जोशुआ लिटिल (आयरलैंड) बनाम न्यूजीलैंड, एडिलेड, 2022
  • पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) बनाम बांग्लादेश, एंटीगुआ, 2024
  • पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) बनाम अफगानिस्तान, किंग्सटाउन, 2024*

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हैट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

  • ब्रेट ली बनाम बांग्लादेश, केप टाउन, 2007
  • एश्टन एगर बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2020
  • नाथन एलिस बनाम बांग्लादेश, मीरपुर, 2021
  • पैट कमिंस बनाम बांग्लादेश, एंटीगुआ, 2024
  • पैट कमिंस बनाम अफगानिस्तान, किंग्सटाउन, 2024*

बांग्लादेश के खिलाफ ली थी पहली हैट्रिक

पैट कमिंस ने इससे पहले पिछले सुपर-8 मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ भी हैट्रिक ली थी। उस मैच में भी पैट कमिंस ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर पहला विकेट लिया था। इसके बाद 20वें ओवर की पहली दो गेंद पर मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक पूरी की थी। अफगानिस्तान के खिलाफ कमिंस ने चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com