मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक तीन मंजिला मकान में भीषण आग लग गई। यह घटना ग्वालियर के कैलाश नगर की है। पड़ोसियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। 13 गाड़ियां मौके पर पहुंची और ढाई घंटे में आग को बुझाया गया, बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी है, यह घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र की है। विजय अग्रवाल की कैलाश नगर में तीन मंजिला इमारत है और परिवार के साथ वह तीसरी मंजिल पर रहते थे।
ग्राउंड फ्लोर पर उनकी हरि कृपा नाम से ड्राई फ्रूट्स की शॉप है और सेकंड फ्लोर पर उसका गोदाम था। विजय अपनी पत्नी बेटे और दो बेटियों के साथ तीसरी मंजिल पर रहते थे। पत्नी राधिका बेटे के साथ ससुराल मुरैना गई हुई हैं। बुधवार की रात को विजय अपनी दोनों बेटियों के साथ खाना खाकर सो गए थे, लेकिन देर रात अचानक आग लग गई आग इतनी भीषण थी की पिता और दोनों बेटियां आग में बुरी तरह से फंस गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
पड़ोसियों की सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और एयरफोर्स को भी मौके पर बुलाया गया। विजय अग्रवाल ने 2 महीने पहले ही ड्राई फ्रूट्स का कारोबार शुरू किया था। बहोड़ापुर थाना पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal