Sunday , January 5 2025

मध्यप्रदेश के ये तीन सांसद बनेंगे कैबिनेट मंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले हैं। वहीं इस बीच मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले सदस्यों के नाम भी सामने आ रहे हैं। मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया ,शिवराज सिंह चौहान और धार की सांसद सावित्री ठाकुर को फोन आ चुका है। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश से इन तीनों नाम को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिल गई है। सावित्री ठाकुर के पति तुकाराम ठाकुर किसान हैं और सावित्री ठाकुर से पहले उनके परिवार का कोई भी सदस्य राजनीति में सक्रिय नहीं था।

सावित्री ठाकुर के परिवार में पति के अलावा उनके दो बेटे हैं। सावित्री ठाकुर दूसरी बार धार लोकसभा सीट से चुनकर आईं हैं। आपको बता दें कि आज शाम को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

शपथ लेने के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की समाधि पर श्रद्धांजलि दी ,इसके बाद नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को नमन किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com