बिहार की कुल 40 लोकसभा सीट में से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 30 सीट पर जीत हासिल करने में सफल रहा जबकि विपक्षी महागठबंधन की झोली में नौ सीट आईं। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई। आयोग के मुताबिक, एक निर्दलीय भी चुनाव में जीत हासिल करने में सफल रहा।
आयोग के मुताबिक, भाजपा और जदयू जहां 12-12 सीट जीतने में सफल रही, वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने पांच सीट और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) ने एक सीट पर जीत हासिल की। वहीं आयोग द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार, राष्ट्रीय जनता दल चार, कांग्रेस तीन और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन दो सीट पर जीत हासिल करने में कामयाब रही।
पूर्णिया सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने जीत दर्ज की। बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में राजग ने प्रदेश की 39 सीट पर जीत हासिल की थी जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में गई थी।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal