Wednesday , January 8 2025

‘हीरामंडी 2’ जल्द ही ओटीटी पर देगी दस्तक

निर्देशक संजय लीला भंसाली कि प्रसिद्ध वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डॉयमंड बाजार’ सभी दर्शकों को बेहद पसंद आई। अब दर्शक इस सीरीज के दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज के दूसरे भाग में कई किरदार फिर से अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे। सीरीज के पहले भाग में सोनाक्षी सिन्हा ने रेहाना आपा और फरदीन का किरदार निभाया था, तो वहीं मनीषा कोइराला ने मल्लिकाजान, संजीदा शेख ने वहीदा, अदिति राव हैदरी ने बिब्बोजान, ऋचा चड्ढा ने लज्जो और शर्मिन सहगल ने आलमजेब का किरदार बखूबी निभाया था। ‘हीरामंडी 2’ को लेकर अब ऋचा ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के साथ कुछ ऐसा कैप्शन लिखा है कि जिसे पढ़कर उनके फैंस तो बेहद खुश हो जाएंगे।

ऋचा का पोस्ट
फिल्म में लज्जो का किरदार निभा चुकीं ऋचा के अभिनय को सभी दर्शकों ने काफी पसंद किया। हालांकि पहले भाग में दिखाया गया था कि लज्जो जहर खा लेती है और मर जाती है, यानी सीरीज में उनका किरदार यही तक था, लेकिन ऋचा की बातों से तो कुछ और ही लग रहा है। ऋचा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर ‘हीरामंडी 2’ का एक वीडियो साझा किया है, साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”मैं इस बार लज्जो 2.0 का किरदार निभाऊंगी, जो कि एक फ्रेंडली घोस्ट होगी। लेकिन दोस्तों जिंदा करो।” इस कैप्शन से तो यही लग रहा है कि ऋचा वेब सीरीज के दूसरे भाग में एक भूतनी के किरदार में नजर आ सकती हैं।

हीरामंडी 2 का वीडियो किया साझा
भव्य सेट, कॉस्ट्यूम्स, ज्वेलरी और शानदार स्टार कास्ट के लिए मशहूर संजय लीला भंसाली ने सीरीज के दूसरे सीजन की अनाउंसमेंट का एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें करीबन सौ से अधिक डांसर्स मुंबई के कार्टर रोड पर फ्लैश मॉब करते नजर आ रहे हैं। वीडियो को नेटफ्लिक्स इंडिया और भंसाली प्रोडक्शंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

हीरामंडी 2 की कहानी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भंसाली ने कहा, ”हीरामंडी 2 में अब सभी तवायफें लाहौर से मुंबई आ जाएंगी। उनमें से कई मुंबई और कोलकाता की फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनती नजर आएंगी। इस तरह बाजार की जर्नी वैसी ही रहेगी। पहले ये नवाबों के लिए नाचती-गाती नजर आई थीं। अब प्रोड्यूसर्स के लिए थिरकती नजर आएंगी। हमने सेकेंड सीजन को कुछ इसी तरह प्लान किया है। अब देखने हैं यह कहा जाता है।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com