भारतवंशी सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष यात्रा शनिवार को अंतिम समय में टल गई। बोइंग की पहली अंतरिक्ष उड़ान शनिवार को तकनीकी कारणों से अंतिम समय में फिर रोक दी गई।
सुनीता विलियम्स और नासा के उनके साथी अंतरिक्ष यात्री बैरी बुच विल्मोर नासा के स्टारलाइनर कैप्सूल से उड़ान भरने को तैयार थे। लेकिन तीन मिनट और 50 सेकंड पर उल्टी गिनती रुक गई। यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि कंप्यूटर ने उल्टी गिनती क्यों रोक दी।
यूनाइटेड लांच अलायंस के डिलन राइस ने बताया कि लांच कंट्रोलर डाटा का मूल्यांकन कर रहे हैं। अब स्टाइलाइलर के रविवार दो जून को उड़ान भरने की उम्मीद है।
स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट को एटलस 5 रॉकेट की मदद से अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। इससे पहले भी स्टारलाइनर की उड़ान राकेट में तकनीकी दिक्कत के कारण छह मई को लांच से ठीक दो घंटे पहले उल्टी गिनती रोक दी गई थी।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal